
एनएच-31 पर धू-धू कर कैसे जलता रहा सीएनजी ऑटो, नहीं पहुँचा फायर ब्रिगेड
सड़क किनारे जलती सीएनजी ऑटो से मचा हड़कंप, सवारियां नहीं होने से टला बड़ा हादसा
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर एक सीएनजी ऑटो में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। ऑटो सड़क किनारे खड़ी थी जब इसमें आग लगी, और देखते ही देखते यह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय ऑटो में कोई सवारी मौजूद नहीं थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
ऑटो के मालिक अरुण सिंह अपनी सीएनजी ऑटो को राजधानी रोड स्थित एक मैकेनिक के पास मरम्मत के लिए लेकर आए थे। मैकेनिक ऑटो के निचले हिस्से में वेल्डिंग का काम कर रहा था, तभी अचानक आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, लेकिन फोन उठाने वाला कोई नहीं था। नतीजतन, स्थानीय बाइक धुलाई केंद्र के मालिक ने अपने जेट पंप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ऑटो मालिक अरुण सिंह ने बताया कि घटना में मैकेनिक की कोई गलती नहीं थी। उनका मानना है कि सीएनजी सिलेंडर में कहीं लीकेज होने के कारण वेल्डिंग के दौरान आग भड़क गई, जिससे ऑटो जलकर राख हो गया।
अरुण सिंह पिछले चार सालों से इस ऑटो के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह ऑटो उनका रोजी-रोटी का जरिया था, और अब इसे जलते देख उनका दिल टूट गया। घटना के दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बाइट: अरुण कुमार सिंह, सीएनजी ऑटो रिक्शा मालिक
“मैकेनिक की कोई गलती नहीं थी। शायद सिलेंडर में कहीं लीकेज था, जिसके कारण आग लगी। मेरा पूरा जीवन इस ऑटो पर निर्भर था। अब समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या करूंगा।”
इस घटना ने न केवल ऑटो मालिक के जीवन को प्रभावित किया है, बल्कि फायर ब्रिगेड की सेवाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि समय पर मदद मिलती, तो शायद इस आगजनी को रोका जा सकता था।