पत्रकार के भाई के असामयिक निधन पर शोक की लहर
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ब्लाक इकाई सेवरही के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्र के बड़े भाई अवध किशोर मिश्र का असामयिक निधन मंगलवार की रात हो गयी। बुधवार को शिवाघाट में अंतिम संस्कार हुआ। उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर छा गयी। तमकुहीराज के बरियारपुर निवासी अवध किशोर मिश्र डिग्री कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे। अवधकिशोर मिश्र के असामयिक निधन पर ग्रापए के मंडल मंत्री अजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय, तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे, अंजनी सिंह,कृष्ण मुरारी पांडेय,सलाउद्दीन सिद्दीकी,विजय गौड़,अमित पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, हारून अंसारी, संजीव राय, ओपी राय, अजय शर्मा,मुकुल मिश्र, अनिल चौरसिया, कृष्णमुरारी पांडेय, शैलेष बंटी, राजेश यादव, गोपाल गुप्ता और अशोक राय इत्यादि सैकड़ों पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।इस दौरान तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा कि दुख की इस घड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सत्यप्रकाश मिश्र के साथ है।