
सुहागरात से पहले नई नवेली दुल्हन ने रचा खेल, ‘भाई’ संग लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार
लोकायुक्त न्यूज़
सुरीर (मथुरा)। शादी का जश्न, मंगलगीत और पकवानों के बीच खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल गया जब नई नवेली दुल्हन ने अपने ‘भाई’ के साथ मिलकर ससुराल वालों को ठग लिया। मामला सुरीर थाना क्षेत्र के परसोती गढ़ी गांव का है।
कन्हैयालाल, जो अपने सपनों का घर बसाने की चाह में महोबा जिले की कल्पना नामक युवती से शादी कर चुका था, अब पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है। शादी बिचौलिया के माध्यम से तय हुई थी और 19 फरवरी को दोनों की कोर्ट मैरिज हुई।
शादी के अगले दिन 20 फरवरी को घर में शादी का जश्न जोरों पर था। लेकिन रात होते ही दुल्हन ने खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर ससुरालवालों को बेहोश कर दिया। इसके बाद वह अपने कथित भाई के साथ मिलकर घर में रखे लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई।
दुल्हन के साथ आया ‘भाई’ बना साजिश का हिस्सा : परिवारवालों ने बताया कि दुल्हन शादी के दिन से ही अपने एक कथित भाई को साथ लाई थी, जो उनके घर पर दो दिनों से ठहरा हुआ था। जब परिवार को होश आया और सामान गायब देखा, तो उन्होंने दुल्हन और उसके साथी की तलाश शुरू की।
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि कथित भाई के आधार कार्ड पर महोबा जिले के भाटीपुरा गांव का पता लिखा है। वहीं, शादी कराने वाला बिचौलिया भी अपना फोन बंद कर चुका है।
सुरीर थाना क्षेत्र के एसआई अमित कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। फरार दुल्हन और उसके साथी को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
नोट: घटना ने न केवल कन्हैयालाल और उसके परिवार को हिला दिया, बल्कि लोगों को बिचौलियों के जरिए शादी करने के खतरों को लेकर भी सतर्क किया है।