
कुशीनगर:मुसहर समुदाय का शत-प्रतिशत सर्वेक्षण और सतृप्तीकरण हेतु चौपाल कार्यक्रम आयोजित
कुशीनगर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में शासन द्वारा संचालित लाभार्थी परख योजनाओं के अंतर्गत मुसहर समुदाय का शत-प्रतिशत सर्वेक्षण एवं सतृप्तीकरण अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत जंगल नाहर छपरा (बड़ा संमरहना) विकासखंड पडरौना में एक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुसहर समुदाय के पात्र लाभार्थियों को आवास, पेंशन, आयुष्यमान कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, शौचालय आदि योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया गया। चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ से अवगत कराया और शत-प्रतिशत सर्वेक्षण सुनिश्चित किया।
विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्रामसभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने अध्यापकों और बच्चों की उपस्थिति, बच्चों के गणवेश, मध्याह्न भोजन और बच्चों की पुस्तकें आदि की जानकारी ली। नामांकित बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर संबंधित अध्यापकों को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए उचित प्रयास करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा ऐसे बच्चों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया जो विद्यालय में नामांकित नहीं थे, ताकि उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जा सके।
आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
ग्राम सभा में कुल पांच आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित हैं। इन केंद्रों में से कुछ केंद्रों में पोषाहार वितरण रजिस्टर सही तरीके से प्रस्तुत किए गए, जबकि कुछ केंद्रों में यह अधूरा पाए गए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया कि वे पोषाहार वितरण को सही तरीके से सुनिश्चित करें और रजिस्टर को पूर्ण रखें।
चौपाल कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा कोटेदार भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।