
ATM में प्लास्टिक की डिवाइस लगाकर हजारों रुपये उड़ाने वाले गैंग का हुआ खुलासा,चार गिरफ्तार!
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अंतर्जनपदीय गैंग पर अलीगढ़ की एसओजी सर्विलांस और थाना रोरावर पुलिस की संयुक्त टीम ने एटीएम में प्लास्टिक की डिवाइस लगाकर लोगों के पैसे उड़ाने वाले अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को एटा और कासगंज जिले से गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी फरार हैं।
पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार, नगद रुपये, प्लास्टिक की डिवाइस, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी पहचान की गई। इन आरोपियों के खिलाफ थाना रोरावर में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
आरोपियों की पहचान :
शिव कुमार (पुत्र नरेश सिंह ठाकुर)
बादल (पुत्र राजेश सोलंकी)
बृज किशोर (पुत्र सुभाष चंद्र सोलंकी)
अमित (पुत्र रंजीत)
सभी आरोपी थाना अमांपुर, जनपद कासगंज के निवासी हैं।
क्या कहते हैं एएसपी मयंक पाठक…?
एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। यह गैंग प्लास्टिक डिवाइस का उपयोग करके एटीएम में पैसे फंसा देता था और बाद में निकालकर फरार हो जाता था। आरोपियों ने गांधी पार्क और रोरावर समेत अन्य इलाकों में वारदातों को अंजाम दिया।
बरामदगी और मुकदमा : गिरफ्तार आरोपियों से ₹4460 नकद और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया। इनके खिलाफ मु.अ.सं. 48/25 धारा 305 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।