
कुशीनगर:लगभग 2.50 लाख रुपये का सामान बरामद, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पडरौना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 08 बैट्री, एक इन्वर्टर, एक सोलर प्लेट समेत करीब 2.50 लाख रुपये के चोरी के सामान के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
ऐसे दिया चोरी की घटनाओं को अंजाम
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वे सुनसान इलाकों में स्थित गन्ना प्लांट, इंटरलॉकिंग प्लांट, खड़े ई-रिक्शा, ट्रैक्टरों और स्कूलों में घुसकर बैटरियों, मोटरों, सोलर पैनल और अन्य सामान की चोरी करते थे और फिर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बेच देते थे। इन चोरों ने ग्राम अहिरौली दीक्षित के एक स्कूल और जंगल बनबीरपुर स्थित इंटरलॉकिंग प्लांट में चोरी करने की बात कबूली।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
- हरेराम कुशवाहा पुत्र सकलदेव कुशवाहा, निवासी सुखपुरा टोला सोनार पट्टी, थाना कोतवाली पडरौना
- सतीश कुशवाहा पुत्र नत्थु कुशवाहा, निवासी सुखपुरा टोला कपरधिक्का, थाना कोतवाली पडरौना
- दरोगा यादव पुत्र जगदीश यादव, निवासी सुखपुरा टोला कपरधिक्का, थाना कोतवाली पडरौना
बरामद सामान (कुल कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये
- 08 बड़ी बैट्री
- 01 टुल्लू पंप
- 01 सोलर प्लेट
- 01 ल्युमिनस इन्वर्टर
- 01 छोटी अटैची (औजार सहित)
- 01 सीलिंग पंखा
- 01 हैंड पंप
- 03 टचस्क्रीन मोबाइल
- 550 रुपये नगद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय
- उपनिरीक्षक आकाश कुमार सिंह (चौकी प्रभारी सिधुआ)
- उपनिरीक्षक अतुल कुमार
- कांस्टेबल उमेश यादव
- कांस्टेबल हरिराम यादव
- कांस्टेबल सूरज मौर्य
- कांस्टेबल जितेंद्र कुमार
- कांस्टेबल प्रेमशंकर गुप्ता
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।