
आशुतोष त्रिपाठी/लोकायुक्त न्यूज
मथौली बाजार(कुशीनगर)। मथौली कस्बा स्थित श्री मुरलीधर भागवत लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गोरखपुर विश्वविद्यालय के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को हीरक जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम सेमेस्टर की नीतू ,द्वितीय स्थान पर अंजली,तृतीय स्थान पर साहिबा खातून रही।
वहीं भाषण प्रतियोगिता में हरिओम नारायण, तथा 100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में प्रथम शिवम् कनौजिया,द्वितीय राहुल यादव,तृतीय शिवम चौरसिया ने प्राप्त किया।
छात्रा वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ममता कुशवाहा,द्वितीय गीतांजलि चौधरी,तृतीय स्थान पर अर्पिता रहीं। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका फरीदा खातून व अशोक कुमार रहे। संचालन अभय सिंह व रमेश यादव ने किया।
इस दौरान पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ राज श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव,उप प्राचार्य शकील अफगन,सुधीर चौहान, रजनीश पांडेय, सौरभ पांडेय, मांडवी, प्रियंका, माला यादव आदि शिक्षक,प्रशिक्षक उपस्थित रहे।