
राधिका देवी इंटर कॉलेज में हुआ विदाई समारोह, मेधावी छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
आशुतोष त्रिपाठी/लोकायुक्त न्यूज
मथौली बाजार, कुशीनगर: शनिवार को श्रीमती राधिका देवी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर साथियों को उपहार भेंट कर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि विदाई केवल बिछड़ने का पल नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत भी है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन रंजीत कुमार सिंह ने किया।
मेधावी छात्रों को मिलेगा पुरस्कार
विद्यालय प्रशासन ने उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा की:
- 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को ₹5000 का चेक दिया जाएगा।
- जिला टॉप करने वाले विद्यार्थी को ₹21,000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
विदाई समारोह की झलकियां
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नृत्य, गीत और कविता पाठ शामिल थे।
इस मौके पर विद्यालय के उपप्रबंधक विनय श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रामदरश सिंह, तथा शिक्षकगण प्रह्लाद श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अफताब आलम, आत्मप्रकाश पाण्डेय, कमलभान सिंह, सत्यजीत राव, सूरज सिंह, जन्मेजय शर्मा, हरिकेश सिंह, दुर्गेश यादव, ओमकार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।