
AMU में ‘बीफ बिरयानी’ के मेन्यू को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद,दिलीप कुशवाहा को लेकर वायरल हुआ नोटिस
लोकायुक्त न्यूज़
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सर शाह सुलेमान हॉल में ‘बीफ बिरयानी’ के मेन्यू को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है। इस संदर्भ में वायरल हुए नोटिस को विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के रिसर्च स्कॉलर दिलीप कुशवाहा ने फर्जी बताया है।
उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि मीडिया बिना सत्यापन के इस नोटिस को प्रसारित कर रही है, जबकि उस नोटिस पर हॉल का नाम, हस्ताक्षर, लेटर नंबर और तारीख जैसी आवश्यक जानकारी नहीं है।
इस विवाद के चलते पुलिस ने सर शाह सुलेमान हॉल के दो छात्रों और प्रोवोस्ट के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की है।
दिलीप कुशवाहा ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि कुछ स्थानीय नेता इसका फायदा उठाना चाह रहे हैं।