
वाराणसी : साइबर ठगी के सरगना समेत 3 गिरफ्तार,चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर
लोकायुक्त न्यूज़
खबर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से है जहाँ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 80 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। साइबर क्राइम थाने ने नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कैसे होती थी ठगी ?
जॉब पोर्टल्स से डेटा चोरी कर नौकरी का झांसा दिया जाता था। फर्जी दस्तावेज भेजकर रजिस्ट्रेशन, फीस और टैक्स के नाम पर पैसे ठगे जाते थे।
गिरफ्तारी और बरामदगी :
गिरफ्तार आरोपियों से लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी दस्तावेज, 20,690 रुपये नकद और अन्य उपकरण बरामद हुए।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई।