
कुंभ मेला ड्यूटी पर गए रामकोला थाने के होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत
कुशीनगर। कुंभ मेला प्रयागराज में ड्यूटी के दौरान रामकोला थाने के होमगार्ड मुस्ताक अंसारी (निवासी विशुनपुरा, थाना रामकोला) की असामयिक मृत्यु हो गई। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें मेला क्षेत्र के केंद्रीय चिकित्सालय, सेक्टर 16 ए में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मुस्ताक अंसारी की मृत्यु से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई है। बीते गुरुवार को उनकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें चिकित्सकीय सहायता के लिए अस्पताल लाया गया। उपचार के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। होमगार्ड मुस्ताक की मृत्यु की खबर फैलते ही उनके गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका निधन समाज और सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ी क्षति है।