
गोरखपुर रेलवे यांत्रिक कारखाने ने रचा नया किर्तिमान, एक महीने में 201 कोचों की मरम्मत कर बनाया रिकॉर्ड!
रवि गुप्ता /लोकायुक्त न्यूज़
गोरखपुर। भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण यांत्रिक कारखानों में से एक, गोरखपुर रेलवे यांत्रिक कारखाने ने एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए पिछले एक महीने में 201 कोचों की मरम्मत कर रिकॉर्ड बनाया है। यह रेलवे के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो कोचों के रखरखाव और परिचालन क्षमता को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
गोरखपुर यांत्रिक कारखाने द्वारा रोलिंग स्टॉक के रखरखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। पिछले कुछ महीनों में इस कारखाने ने अपने कार्य संचालन में उल्लेखनीय सुधार किया है, जिससे कोचों की मरम्मत प्रक्रिया को अधिक कुशल और समयबद्ध बनाया गया है।
इस उपलब्धि से ट्रेन संचालन को और अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाया जा सकेगा। इसके अलावा, रेलवे की मरम्मत प्रक्रिया में सुधार से यात्री ट्रेनों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
बाईट – पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गोरखपुर