
कुशीनगर:प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना के लिए कलश के साथ निकली शोभा यात्रा
खैरटवा गांव मे होगा भगवान भोले शंकर व हनुमान जी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा
मथौली बाजार,कुशीनगर: मोतीचक विकास खंड के खैरटवा गांव के बड़ा टोला पर हनुमान मंदिर मे हनुमान जी की मूर्ति स्थापना तथा कोईरी टोला पर भगवान शिव मंदिर मे शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुधवार को कलश के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे -बाजे,हाथी,घोड़ा,रथ,झांकी के साथ निकली शोभायात्रा में हजारों की संख्या मे कन्याओं, सहित श्रद्धालुओं ने भाग लिया।जय श्री राम,जय हनुमान और जय महाकाल के जयकारे से पुरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।पुरे गांव को केसरिया झंडे से सजाया गया है।
यात्रा खैरटवा के हनुमान मंदिर से चलकर चौराहे से होते हुए मथौली कस्बा के बहुआस गांव से होते हुए सिरसिया मे स्थित मां सिंघांसनी देवी स्थान के पास पोखरे पर पहुंच कर आचार्य आशीष तिवारी, प्रिंस दुबे, रामप्रताप पांडेय,द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से कलश में जल भरवाया गया। पुनः कलश में जल भरकर विशुनपुरा, भुड़ाडीह,जमुआन से होकर खैरटवा हनुमान मंदिर पर पहुंच कर यात्रा सम्पन्न हुई। मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 5फरवरी से पांच दिनों तक आचार्य जनों द्वारा मुर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा,वही पंडित टुनटुन मिश्रा उर्फ हलचल बाबा द्वारा सायं 7 बजे से 10 बजे तक प्रवचन किया जाएगा तथा 10 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच महा प्रसाद और भंडारा के साथ कार्यक्रम पूर्ण होगा। कार्यक्रम को लेकर पुरा गांव हर्षोल्लास से भरा हुआ है।
इस अवसर पर हाटा विधायक मोहन वर्मा, मथौली चेयरमैन नवरंग सिंह, ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी,भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह मुन्ना, यजमान तेज बहादुर सिंह, गणेश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, रमाशंकर सिंह, भगवंत कुशवाहा, संजय कुशवाहा,रामप्रताप पाण्डेय,दिलीप पाण्डेय, सतेन्द्र पाण्डेय,रामप्रीत सिंह, आशुतोष मिश्र,चंद्रभान कन्नौजिया,विशुनी प्रसाद, सुभाष प्रसाद, रोशनलाल भारती, अमरजीत सिंह, आदि सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित रहे।