अखिल भारतीय मुस्लिम पसमांदा मंच ने पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में अपने पदाधिकारी किए घोषित
लोकायुक्त न्यूज़
गोरखपुर। गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद वाजिक उर्फ शिबू ने आज एक लिस्ट जारी करके यह बताया कि पूर्वांचल की विभिन्न जिलों में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारी की एक लिस्ट सार्वजनिक कर दी गई है,
साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष जी की अनुमति से नए पदाधिकारी को संगठन में मौका दिया गया है ताकि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की देश को विकास की पथ पर ले जाने वाली योजनाओं से आम लोगों को अवगत कराई और उसका प्रचार प्रसार करें।
साथ ही साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष ने यह भी बताया कि गोरखपुर देवरिया/संतकबीरनगर/बस्ती/कुशीनगर आदि जिलों में पदाधिकारी के नाम घोषित कर दिए गए हैं।