
कुशीनगर रोजगार मेला में 758 युवाओं को मिला नौकरी, खिल उठे चेहरे
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर: श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज, खड्डा, कुशीनगर में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल करियर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 35 नामी निजी कंपनियों ने भाग लिया और विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए।
1,563 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में भाग लिया, जिनमें से 758 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को सांसद विजय कुमार दूबे एवं विधायक विवेकानंद पांडेय ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कंपनियों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया।
प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी
रोजगार मेले में चेकमेट सिक्योरिटी, जीएस 4, बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी, टाटा मोटर्स, रिलायंस सोलर एनर्जी, एलआईसी, एसबीआई लाइफ, एमआरएफ टायर, अशोक लीलैंड, क्वेस कॉर्प सहित कई नामी कंपनियों ने भाग लिया।
युवाओं को रोजगार की नई राह
इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी शिशिर कुमार सिंह, शाहनवाज आलम, अपूर्व रोहन सिन्हा सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।