
कुशीनगर में मन्दिर के पुजारी पर जानलेवा हमला,मेडिकल कॉलेज रेफर
हमलावरों ने दान पेटी सहित साधू बाबा के मोबाइल भी छीने
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी महंत बालक दास को अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना मंगलवार सांय 7:30 बजे हुई जब बदमाश मंदिर पर रखा दान पत्र और पुजारी का झोला तथा मोबाइल छिनने लगे। पुजारी के विरोध जताने पर हमलावरों ने चाकू से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। घायल पुजारी को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली वार्ड नंबर 12 शास्त्रीय नगर के जमकातर माई मंदिर स्थान पर रहने वाले पुजारी महंत बालक दास को सांय 7:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने मंदिर पर रखा दान पत्र और पुजारी का झोला तथा मोबाइल छिनने लगे, जिसका बाबा द्वारा विरोध जताने पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिए। बाबा के शोर मचाने पर आसपास के लोग कुटी पर पहुंचे और सभासद अर्जुन पटेल को सूचना दिए। वार्ड सभासद अर्जुन पटेल द्वारा तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा बाबा को फर्स्ट एड देने के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। पुजारी ने बताया कि चार की संख्या में बदमाश आए और मंदिर में रखा दान पत्र और मेरा झोला और मोबाइल छीनने लगे जब मैं विरोध किया तो मेरे मुंह और हाथ पर चाकू मार दिए मैं शोर मचा कर वहां से भागा। आसपास के लोग मुझे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले आये। दान पत्र और झोले में भी पैसा था जो लेकर चले गए। मैं पहचान नहीं पाया हूं।
घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे सभासद
घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे सभासद ने बताया कि बाबा पूरी तरह खून से लथपत थे हाथ और मुंह पर चोट के निशान थे,जिन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा ईलाज कर स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिए।
क्या बोले सीओ
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ कसया कुन्दन सिंह मौके पर पहुँचे। मामले की तहकीकात कर बताया कि पुजारी को सुकरौली पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही इस घटना की खुलासा के पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।