
कुशीनगर:75 वर्षीय बुजुर्ग की नहर में मिला शव, फैली सनसनी
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। मंगलवार सुबह सेवरही थानाक्षेत्र के धर्मपुर पर्वत गांव के पास एक नहर में 75 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पटहेरवा थानाक्षेत्र के बगही ग्राम पंचायत निवासी एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास राय के पिता रामनयन राय के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रामनयन राय सोमवार दोपहर करीब 3 बजे घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका पता नहीं चला, तो परिवार चिंतित हो गया। मंगलवार सुबह उनका शव नहर में मिला।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे की संभावना
पुलिस के अनुसार, रामनयन राय का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने के कारण वे नहर में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।