
कोहरे और तेज रफ्तार बनी जानलेवा: सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। सोमवार देर रात घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रेहान टीवीएस एजेंसी के पास हुआ, जब पल्सर बाइक पर सवार चार दोस्त एक अज्ञात ट्रक से जा टकराए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के मुताबिक, चारों युवक कुशीनगर जिले के रहने वाले थे। मृतकों में अंकित गौड़ (महुआडीह थाना कसया), अतुल सिंह (भैसहा थाना कसया), पिंटू गौड़ (सहवाजपुर थाना हाटा) और नितेश सिंह (मुंडेरा उपाध्याय थाना हाटा) शामिल हैं। सभी दोस्त सोमवार रात कसया थानाक्षेत्र के पकवाइनर स्थित एक गेस्ट हाउस में पार्टी करने के बाद बाइक से हेतिमपुर टोल प्लाजा सिगरेट लेने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 10:30 बजे चारों युवक होटल से निकलकर मात्र 2 किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि उनकी बाइक सामने चल रहे एक अज्ञात ट्रक से जा टकराई। घना कोहरा होने के कारण दृश्यता काफी कम थी, जिससे हादसा हुआ। बाइक तेज रफ्तार में थी और उस पर चार युवक सवार थे, जिससे संतुलन बिगड़ गया और यह दर्दनाक दुर्घटना हो गई।
परिवारों में पसरा मातम
चार दोस्तों की एक साथ हुई मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी। मृतकों के परिजन हादसे की खबर सुनते ही बदहवास हो गए। गांवों में मातम का माहौल है, और परिजन घटना पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बाइक और घटनास्थल पर मौजूद ट्रक के निशानों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।