
कुशीनगर:गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का हुआ सम्मान
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन कुशीनगर द्वारा शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में किया गया, जिसमें विंग कमांडर आलोक सक्सेना (अ.प्र.1) की अगुवाई में भव्य समारोह संपन्न हुआ।
इस मौके पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार शाही, और मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान शहीद श्रीधर मिश्र की पत्नी श्रीमती सीमा मिश्रा, शहीद संतोष यादव की पत्नी श्रीमती धर्मशीला देवी और वीरता पुरस्कार विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक कुमार के पिता श्री सत्यपाल जायसवाल एवं शंभू नाथ यादव को जिलाधिकारी द्वारा शॉल, साड़ी और पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में मेजर (डा.) महेश वरनवाल, कैप्टन लाल बहादुर त्रिपाठी, कैप्टन डी.एस. पांडेय, कैप्टन शमशुद्दीन, अनिल सिंह, एस.पी. गुप्ता सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।