
पीलीभीत: सीलिंग की 10 बीघा जमीन को SDM ने भू-माफियाओं से कराया मुक्त
लोकायुक्त न्यूज़
बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से है जहाँ तहसील अमरिया क्षेत्र से है, जहां ग्राम पंचायत अडरायन के मजरा हिमकरपुर में वर्षों से सीलिंग की 10 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती की जा रही थी। अमरिया के उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने 1 साल पहले यह जमीन कब्जा मुक्त कराई थी।
लेकिन, भूमाफिया तस्लीम पुत्र पुत्तन और हरिओम पुत्र राधे ने दोबारा इस जमीन पर कब्जा कर लिया। शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने तत्काल कार्रवाई की। तहसीलदार आर आर रमन और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उन्होंने सीलिंग की 10 बीघा जमीन पर ट्रैक्टर चलवाकर कब्जा मुक्त कराया।
कार्रवाई में लेखपाल धर्मेंद्र कुशवाहा और कानूनगो कुंवरसेन ने भी सहयोग दिया। उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने बताया कि भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बाइट:उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी