
पीएसी सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,हत्या की आशंका
लोकायुक्त न्यूज़
बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है जहाँ थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव भागीजोत में पीएसी के सिपाही लोकेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। लोकेंद्र का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला, उसके हाथ बंधे हुए थे। इस घटना के बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।
लोकेंद्र मुरादाबाद में पीएसी में तैनात था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।