मानव सेवा ही है सबसे बड़ा धर्म: डॉ राजन सिंह
महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए मेरा जीवन समर्पित: डॉ. निधि सिंह
जरूरतमंदों के बीच 500 से अधिक कंबलों का वितरण
साजिद अंसारी/लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के दुदही स्थित महंथ शिवानंद हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजन सिंह ने एक बार फिर समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए ठंड से परेशान जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई। मठिया माफी गांव में आयोजित कार्यक्रम के तहत 500 से अधिक लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। यह आयोजन सर्दी के प्रकोप से जूझ रहे गरीबों और असहायों के लिए वरदान साबित होगा।
सेवा धर्म है सबसे बड़ा धर्म: डॉ. राजन सिंह
कंबल वितरण के दौरान डॉ. राजन सिंह ने कहा, “जब हम संपन्न नहीं थे, तब दूसरों की मदद करना हमारे लिए संभव नहीं था। लेकिन आज, इन्हीं लोगों के आशीर्वाद से हम सक्षम हुए हैं। जरूरतमंदों की मदद करके जो संतोष मिलता है, वह किसी और चीज से नहीं मिल सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि यह सेवा कार्य सिर्फ एक शुरुआत है और आगे भी इसी तरह गरीबों और असहायों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया जाएगा।
महिलाओं का सम्मान और उनकी सेवा करना मेरी प्राथमिकता: डॉ. निधि सिंह
इस सेवा कार्य में डॉ. राजन सिंह का साथ देते हुए उनकी धर्म पत्नी डॉ. निधि सिंह ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “महिलाओं का सम्मान और उनकी सेवा करना मेरी प्राथमिकता है। समाजसेवा से आत्मिक संतुष्टि मिलती है और मैं आगे भी इस दिशा में काम करती रहूंगी।”
स्थानीय लोगों ने की सराहना
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना की और इसे बेहद प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. राजन सिंह और उनकी टीम का यह प्रयास सर्दियों में ठंड से राहत दिलाने के साथ-साथ समाज में सेवा भाव को बढ़ावा देता है। इस कार्यक्रम ने यह दिखाया कि अगर हर संपन्न व्यक्ति समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए, तो जरूरतमंदों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।