अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में बुधवार को कोटवा-घुघली मार्ग स्थित ढोलहा चौराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ढोलहा शराब भट्टी के पास हुआ, जहां स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना में नौरंगिया निवासी रामू (28) और धर्मेंद्र जायसवाल (26) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कोटवा भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू में जुटी हुई है।