कुशीनगर:मकर संक्रांति पर मानवता की मिसाल,सुकरौली में गरीबों को खिचड़ी खिलाकर बांटे कंबल
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के नगर पंचायत सुकरौली के तितला स्थित काली मंदिर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों के लिए विशेष आयोजन किया गया। सुकरौली चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में गरीब और लाचार लोगों को खिचड़ी प्रसाद खिलाने के साथ ही कंबल वितरित किए गए।
इस पुनीत कार्य का उद्देश्य सर्दी के प्रकोप से परेशान जरूरतमंदों को राहत देना और समाज में मदद की भावना को बढ़ावा देना था। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान और संतोष की झलक साफ दिखाई दी।
इस मौके पर नागेंद्र सिंह चौहान ने कहा, “हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य अनुसार गरीबों की मदद करनी चाहिए। हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी भूखा न सोए और ठंड से किसी की जान न जाए।”
इस प्रेरणादायक पहल ने समाज में एक नई ऊर्जा का संचार किया और यह संदेश दिया कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं।