कुशीनगर: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर खलवापट्टी गांव के निवासी रमेश चंद उर्फ मुन्ना (35 वर्ष), पुत्र बाबूलाल, की शनिवार देर शाम सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना दुबौली बाजार के पास नहर पुल पर हुई, जहां ईंट लदी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। बता दें कि मुन्ना दुबौली बाजार से दैनिक उपयोग का सामान खरीदकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। नहर के पुल पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मुन्ना ट्रैक्टर के नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। सभी बच्चे नाबालिग हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुट गए।
ग्रामीणों ने रोकी ट्रैक्टर-ट्राली
गुस्साए ग्रामीणों ने ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। कुबेरस्थान थाना प्रभारी अजय कुमार मौर्य ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का लग रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।