कुशीनगर:रेलवे ट्रैक के किनारे मिला महिला का सिर कटा शव,फैली सनसनी
लोकायुक्त न्यूज
पडरौना, कुशीनगर। सिधुआ मिश्रौली रेलवे ढाले के पास शनिवार सुबह एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र की है। शनिवार सुबह गांव वालों ने सिधुआ मिश्रौली रेलवे ढाले के पास रेल लाइन किनारे एक महिला का शव देखा। महिला का सिर धड़ से अलग था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिधुआ पुलिस चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों और महिलाओं से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बावजूद मृतका की पहचान नहीं हो सकी।
चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हत्या की आशंका के तहत विभिन्न कोणों से जांच कर रही है।