
जलकल विभाग की लापरवाही से किसान की मेहनत पर फिरा पानी
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तरप्रदेश के जालौन जिले में जलकल विभाग की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है, जहां किसान की मेहनत पर पानी फिर गया। खेत में पानी की पाइपलाइन में लीकेज के कारण किसान की पूरी गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है। इससे फसल सड़ने की कगार पर पहुंच चुकी है, जिससे किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
किसान की स्थिति : किसान ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि वह सालभर के लिए अनाज उगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। लेकिन जलकल विभाग की लापरवाही के कारण उसकी मेहनत बर्बाद हो गई है। इस घटना से किसान आर्थिक और मानसिक रूप से टूट गया है।
जलकल विभाग का रवैया : क्षेत्रीय अधिकारियों और जेई की उदासीनता ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। न तो लीकेज को ठीक करने के प्रयास किए गए, और न ही किसान की समस्या पर ध्यान दिया गया।
समाज और प्रशासन से क्या है अपेक्षा : किसान ने प्रशासन से अपील की है कि उसे जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए और लीकेज की समस्या को दूर किया जाए, ताकि अन्य किसानों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह घटना जलकल विभाग की लापरवाही और किसानों के प्रति प्रशासन की उदासीनता को उजागर करती है। अधिकारियों को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।