कुशीनगर:संपूर्ण समाधान दिवस में 90 मामलों में से 15 का हुआ मौके पर निस्तारण
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। शनिवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में तहसील पडरौना के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
डीएम ने दिए सुचिता और पारदर्शिता के निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुचिता, पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या का निष्पक्ष समाधान होना चाहिए ताकि लोगों को शासन पर विश्वास कायम रहे।
90 शिकायतें प्राप्त, 15 का तत्काल समाधान
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 90 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 62 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं, जिनमें 15 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। पुलिस विभाग से संबंधित 14, विकास विभाग से 8, और अन्य विभागों से 6 शिकायतें प्राप्त हुईं। शेष 75 शिकायतों को संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया।
एसपी ने दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की और सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर मामलों का प्राथमिकता और गुणवत्ता के साथ समाधान सुनिश्चित करें।
अधिकारियों की उपस्थिति
संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी पडरौना व्यास नारायण उमराव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश पटारिया, बीएसए राम जियावन मौर्य, डीडीओ कल्पना मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, कानूनगो, लेखपाल और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।