कुशीनगर: अज्ञात कारणों से लगी आग ने आठ परिवारों को किया बेघर, लोगों ने भागकर बचाई जान
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर:जिले के पडरौना तहसील के लक्ष्मीपुर गांव स्थित इंदिरा नगर (हरिजन बस्ती) में शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ने आठ परिवारों को बेघर कर दिया। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन घरों में रखा सारा सामान, कपड़े, बर्तन, जेवर, बच्चों की किताबें, बकरियां, और साइकिल समेत सब कुछ जलकर खाक हो गया। शनिवार तड़के करीब 4 बजे जब गांव के लोग सो रहे थे, तब अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक करके आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग से हुए नुकसान का आकलन
गांव के प्रधान विनोद ने बताया कि अग्निकांड में रमेश, राजेश, जोगिंदर, हीरा, देवीलाल, अर्जुन, और रामानंद के मकान पूरी तरह से जल गए। नुकसान का आंकलन लगभग 4-5 लाख रुपए बताया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और सहायता की मांग की।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का हस्तक्षेप
घटना की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम, सेक्रेटरी, कानूनगो और लेखपाल मौके पर पहुंचे। स्थानीय विधायक ने घटनास्थल का दौरा कर अग्निपीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री और कंबल बांटे गए हैं। वहीं सदर विधायक ने सभी प्रभावित परिवारों को आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने कहा कि नुकसान का आकलन करके पीड़ितों को जल्द से जल्द आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी
पीड़ितों की आपबीती
पीड़ित रमेश ने कहा, “हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है। घर के अंदर रखा हर सामान जलकर राख हो गया। बच्चों की किताबें तक जल गईं। अब न रहने का ठिकाना है, न खाने का।”