
पीलीभीत में आतंकवादियों से पूछताछ में मिले हैं महत्वपूर्ण सुराग
लोकायुक्त न्यूज़
पीलीभीत। यह एक बड़ी घटना की ओर इशारा करती है, जिसमें आतंकवादियों के मददगार जसपाल उर्फ सनी से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस ने सनी की निशानदेही पर मोबाइल फोन बरामद किया, जो मिट्टी में दबा हुआ था।
इस मामले में-:
1. सिद्धू की गतिविधियां: बताया जा रहा है कि आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू ने कोरोना काल में गजरौला और शेरामऊ उत्तरी के कजरी निरंजनपुर में समय बिताया था।
2. ई-वीजा रैकेट: सिद्धू विदेश भेजने के नाम पर युवाओं को फंसाने का काम कर रहा था।
3. सनी और सिद्धू का कनेक्शन: पूरनपुर में आतंकियों के आने के बाद सिद्धू और सनी की कई बार बातचीत हुई थी।
पुलिस, एटीएस और एनआईए की कुल 12 टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। हर पहलू को गहराई से खंगाला जा रहा है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। इससे साफ है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है और गहराई से जांच की जरूरत है।