संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
कुशीनगर। पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र के बाँसी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत लालगंज में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके वालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है। मृतका किरन (पुत्री व्यास यादव), निवासी बबुइयाँ हरपुर, की शादी पाँच वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर बुजुर्ग टोला लालगंज निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र अमन के साथ हुई थी। मंगलवार देर शाम उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। घटना की सूचना पर बाँसी चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित शव विच्छेदन केंद्र, रवींद्र नगर भेजा।
मायके वालों ने लगाया आरोप
मृतका के परिवार के अनुसार, किरन के पति और ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक ढाई वर्षीय बेटा और छह माह की बेटी शामिल हैं।
पुलिस का बयान
बाँसी चौकी प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।