
लोकायुक्त न्यूज़
सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थानाक्षेत्र स्थित तेंदुआकाजी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में विवाद गहराता जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद रफीक ने प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद मिश्रा की दबंगई से तंग आकर जिला विद्यालय निरीक्षक को इस्तीफा सौंप दिया है।
मामले की शुरुआत -: राजकीय इंटर कॉलेज में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत मल्टीपर्पज हॉल और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य चल रहा था। आरोप है कि पड़ोसी बाबा भोले, मां पार्वती, मां शोभावती आदर्श महाविद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद मिश्रा ने निर्माण कार्य रुकवा दिया।
प्रधानाचार्य मोहम्मद रफीक ने जिला प्रशासन से कॉलेज की भूमि का सीमांकन कराने की अपील की। जांच में राजस्व टीम ने बताया कि कॉलेज की 28 बिस्वा जमीन पर कब्जा हो चुका है। इसके बावजूद प्रबंधक ने राजस्व अधिकारियों की बात मानने से इनकार कर दिया और वहां खुदाई शुरू कर दी।
प्रधानाचार्य को धमकियां -: जब प्रधानाचार्य और स्टाफ ने इस अवैध कब्जे का विरोध किया, तो प्रबंधक ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने और गोली मारने की धमकी दी। इससे भयभीत होकर प्रधानाचार्य ने इस्तीफा दे दिया।
जिला प्रशासन में हड़कंप -: प्रधानाचार्य के इस्तीफे के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। हालांकि, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर का कहना है कि प्रधानाचार्य का इस्तीफा उनके कार्यक्षेत्र में नहीं आता और मामले को उच्चाधिकारियों के पास भेजा गया है।
प्रबंधक का पक्ष-: दूसरी ओर, महाविद्यालय प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद मिश्रा ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका दावा है कि उन्होंने जमीन का बैनामा करवा रखा है और 2018 में एडीएम के आदेश पर इसका चिन्हांकन भी हुआ। उन्होंने विद्यालय के लिए रास्ता देने की भी बात कही।
स्थिति गंभीर -: इस घटना ने सरकारी संपत्ति की सुरक्षा और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, प्रधानाचार्य मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं, जबकि जिला प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।