गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े डंपर में बस टकराई, तीन गंभीर रूप से घायल
लोकायुक्त न्यूज
गाजीपुर। जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास बीती 20 सितंबर की रात लगभग 2 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। काशी वातानुकूलित बस, जो डिपो की ओर जा रही थी, सड़क किनारे खड़े एक डंपर में जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए, जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान विष्णु शंकर त्रिपाठी, रजनीकांत मिश्र और प्रदीप तिवारी के रूप में हुई है। सभी घायलों को मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा तत्काल गाजीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।सूचना पर बिरनो थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। कुछ यात्रियों ने थाने में लिखित तहरीर भी दी है, पुलिस कारवाई में जुटी हुई है।