
बाथरूम और कपड़े बदलने तक सिमट गया है कुशीनगर एयरपोर्ट :ब्रह्माशंकर त्रिपाठी
नेशनल मीडिया/लोकायुक्त संवाद
कुशीनगर। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन को कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक यहां से नियमित उड़ानें शुरू न होने पर सवाल उठने लगे हैं। समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने एयरपोर्ट की मौजूदा स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अरबों रुपये की लागत से बने इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल केवल नेताओं के स्वागत, बाथरूम जाने और कपड़े बदलने तक सीमित रह गया है। जबकि प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था, तो यह भरोसा दिलाया गया था कि शीघ्र ही यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी। लेकिन आज तक केवल तकनीकी दिक्कत और प्रक्रियागत अड़चन का बहाना ही जनता को सुनने को मिला है। जिसने प्रधानमंत्री जी को यह जानकारी दी थी कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जल्द शुरू होंगी, क्या वह जानकारी गलत थी? यदि सही थी तो फिर अब तक उड़ान क्यों नहीं शुरू हुई, इसका जवाब आखिर कौन देगा। वहीं आगे पूर्व मंत्री ने कहा कि हाल ही में देश के गृह मंत्री अमित शाह का आगमन कुशीनगर में हुआ, लेकिन उन्होंने एयरपोर्ट को लेकर एक भी शब्द नहीं कहा। इससे साफ होता है कि भाजपा के बड़े नेताओं का ध्यान कुशीनगर के विकास पर नहीं है। केंद्रीय नेतृत्व की चुप्पी यह दर्शाती है कि कुशीनगर के विकास को भी मौन कर दिया गया है। साथ ही श्री त्रिपाठी ने यह भी चेतावनी दी कि कुशीनगर की जनता अब और बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर उड़ान संचालन जल्द शुरू नहीं हुआ तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल है, यहां हर वर्ष हजारों विदेशी पर्यटक आते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट को सिर्फ दिखावटी योजना बनाकर छोड़ देना जनता के साथ धोखा है। फिर त्रिपाठी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन को गंभीरता से लेकर शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं, जिससे क्षेत्र का विकास हो और जनता को इसका वास्तविक लाभ मिल सके। इसको केवल बाथरूम और कपड़े बदलने तक सीमित न रखा जाए।