
कुशीनगर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर हुई बैठक
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित ट्रांजिट भ्रमण को लेकर 26 सितंबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैयारियों की समीक्षा की गई। इस संबंध में गुरुवार को जिलाधिकारी कुशीनगर महेन्द्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधाओं और प्रोटोकॉल अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अग्रिम सुरक्षा संपर्क (एएसएल) की तैयारियों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट और ट्रांजिट मार्ग पर स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी कवरेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। भीड़ प्रबंधन की रणनीति इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर तैयार की गई है। ट्रांजिट मार्ग पर यातायात डायवर्जन प्लान को अंतिम रूप दिया गया, ताकि आमजन को न्यूनतम असुविधा हो। एयरपोर्ट से ट्रांजिट स्थल तक वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था और बैरियर पॉइंट्स निर्धारित किए गए। साथ ही एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन और अन्य आपातकालीन सेवाओं की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।