
पडरौना उपकेंद्र से कल पांच घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। पडरौना विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को रविवार को पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपकेंद्र के जेई दिलीप मौर्य ने जानकारी दी कि 33 केवी लाइन पर विद्युत तारों से टकरा रही पेड़ों की डालियों की कटाई-छंटाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पडरौना से संबंधित क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। जेई मौर्य ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय से पहले आवश्यक कार्य निपटा लें, ताकि आपूर्ति बाधित रहने के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े।