
कुशीनगर में मौत को भी मात दे गया शराबी, पटरी पर लेटा रहा युवक ऊपर से गुजर गई ट्रेन
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के खड्डा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक शराबी युवक नशे की हालत में रेलवे पटरी पर इस तरह लेट गया जैसे वह घर के डबल बेड पर सो रहा हो। इसी बीच रेलवे ट्रैक से ट्रेन गुजर गई, लेकिन चमत्कारिक रूप से युवक को खरोंच तक नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन गुजरने के बाद युवक आराम से उठ खड़ा हुआ और लड़खड़ाते कदमों से चलता बना। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने इस घटना को कुदरत का करिश्मा बताया और कहा कि मौत को मात दे गया शराबी। हालांकि, रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि ऐसे खतरनाक कृत्य न केवल कानूनन अपराध हैं बल्कि जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी।