
कुशीनगर में मरीजों को अल्ट्रासाउंड न होने से हो रही परेशानी,कार्यवाहक सीएमओ पर दोहरी जिम्मेदारी का बोझ
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। संयुक्त जिला चिकित्सालय से सम्बद्ध स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच कराने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वजह यह है कि कॉलेज के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. ब्रजनंदन को उनकी वरिष्ठता को देखते हुए कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। मगर उनकी जगह मेडिकल कॉलेज में अब तक किसी अन्य रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं की गई है। परिणामस्वरूप न तो रेडियोलॉजिस्ट का काम सुचारू रूप से हो पा रहा है और न ही सीएमओ की जिम्मेदारी आराम से निभाई जा पा रही है। मरीजों को इसका सीधा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में रोजाना 100 से ज्यादा मरीज अल्ट्रासाउंड जांच कराने पहुंचते हैं, लेकिन ढाई से तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी मुश्किल से 40–50 लोगों का ही अल्ट्रासाउंड हो पाता है। शेष मरीजों को मायूस लौटना पड़ता है। सुबह आठ बजे से अल्ट्रासाउंड जांच का कार्य शुरू होता है और दोपहर 12 बजे तक भारी भीड़ लग जाती है। इसके बाद जांच न हो पाने के कारण कई लोगों को दूसरे दिन लौटने की सलाह दे दी जाती है। हाटा निवासी अतुल कुशवाहा और कसया के राजेश यादव ने बताया कि जांच के लिए उन्हें कई दिनों से चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कार्यवाहक सीएमओ डॉ. ब्रजनंदन ने बताया कि फिलहाल मेडिकल कॉलेज में वे ही रेडियोलॉजिस्ट का कार्य संभाल रहे हैं और साथ ही सीएमओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट के पद पर शीघ्र नई तैनाती होना बेहद जरूरी है, तभी मरीजों को समय से सुविधा मिल सकेगी।