
कुशीनगर नगर पालिका में आचार संहिता के दौरान 70 सोलर बैट्री खरीद मामले की होगी जाँच
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। नगर पालिका परिषद कसया में आचार संहिता लागू रहने के दौरान 70 सोलर बैट्री की खरीद का मामला अब जांच के घेरे में आ गया है। इस प्रकरण पर भाजपा जिला संयोजक (सोशल मीडिया) शुभम दीक्षित की शिकायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है।शिकायत में आरोप लगाया गया कि नगर पालिका प्रशासन ने बिना जेम पोर्टल और विधिक प्रक्रिया का पालन किए सिर्फ समाचार पत्र में टेंडर प्रकाशित कर आपूर्ति ले ली। इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी (वि/रा) कुशीनगर ने उप जिलाधिकारी कसया को जांच सौंपी है। आदेश में कहा गया है कि सात दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी बात कही गई है।गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता प्रभावी रही, इसी अवधि में नगर पालिका द्वारा बैट्री खरीद की कार्रवाई को लेकर अब राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है।