
दुदही ब्लॉक के पाण्डेयपट्टी में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
कुशीनगर। दुदही ब्लॉक क्षेत्र के पाण्डेयपट्टी ग्राम सभा में पाण्डेयपट्टी फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को कृषि एवं पशुपालन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता सीबीबीओ श्रीराम सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन प्राइवेट लिमिटेड के स्टेट हेड भूदेव सिंह ने किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान कृषि यंत्रों पर मिलने वाले सब्सिडी, मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, बकरी पालन, मछली पालन समेत अन्य योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। इस दौरान डिस्टिक इंचार्ज अनूप पांडे, कंपनी डायरेक्टर शमीम अख्तर, सतीश कुशवाहा, विशाल राय, शिल्पी तिवारी, किसान साथी रामचंद्र वर्मा, भूखल प्रसाद, राजन पांडे, गयासुद्दीन अली, अजय सैनी, रमेश मद्धेशिया, अंकुर मिश्रा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।