
कुशीनगर में पुलिस की मौजूदगी में युवक को मारी गोली,हालत नाज़ुक
खिरकियां बाजार में आपसी विवाद के दौरान चला लाइसेंसी रिवॉल्वर, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
लोकायुक्त न्यूज़
ब्यूरो,कुशीनगर। कोतवाली पड़रौना क्षेत्र के खिरकियां बाजार में सोमवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और गोली चल गई। इस गोलीकांड में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरी घटना पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई और उस दौरान मौके पर पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर लाठी-डंडे चले। इसी बीच दिनेश यादव और राहुल यादव ने अपने भाई के लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर झोंक दिया। गोली सीधे विकास यादव (30) पुत्र सुनील यादव के पेट में जा लगी।
आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में पिस्टल लहराते हुए बाजार में घूम रहा है, जबकि पास खड़े पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और गोली चलने के बाद भीड़ से किनारा करते दिखाई दिए। घटना के बाद आरोपी दिनेश यादव और राहुल यादव मौके से फरार हो गए।
वहीं पुलिस ने आरोपी पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लेकर प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद कर लिया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वर्तमान में इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।