
प्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा, दोस्त सहित गिरफ्तार
कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम मोरवन में 16 अगस्त को पुलिया के नीचे मिली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल प्रेमी और उसके दोस्त को हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निलेश शर्मा उर्फ छोटू निवासी भूषण कॉलोनी कस्बा रामकोला और प्रिंस कुमार निवासी बैरिया चमटोली थाना रामकोला के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में निलेश ने स्वीकार किया कि मृतका से उसका प्रेम-प्रसंग था, लेकिन लड़की किसी और से बातचीत करने लगी थी। इसी बात से नाराज होकर उसने उसे मिलने बुलाया और विवाद के दौरान चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद साथी प्रिंस की मदद से शव को पुलिया के नीचे छुपा दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक अनिल यादव, कांस्टेबल रवि यादव, रविन्द्र चौहान, दीपक यादव और विजय कुमार शामिल रहे।