
कुशीनगर में तेज़ रफ़्तार कार और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रामकोला–कप्तानगंज मार्ग पर रविवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। जानकारी के अनुसार, बभनौली मदरहा गांव निवासी प्रियांशु श्रीवास्तव (28 वर्ष) पुत्र अमरेंद्र श्रीवास्तव रविवार को बाइक से घर से निकले थे। महज़ 200 मीटर की दूरी तय कर मुख्य सड़क पर चढ़ते ही उनकी बाइक एक तेज़ रफ़्तार कार से टकरा गई।
टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता अमरेंद्र श्रीवास्तव ने रोते हुए कहा कि मेरा बेटा बहुत होनहार था। उसके चले जाने से परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना पर कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में शामिल कार को कब्ज़े में ले लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।