
चोरों के आतंक से दहशत में दुकानदार, एक ही रात में 5 दुकानों व गोदाम में लाखों की चोरी
प्रदीप कुमार/लोकायुक्त न्यूज़
फाजिलनगर, कुशीनगर। एनएच-28 पर स्थित प्रेमवालिया चौराहे पर वार्ड नंबर 2, मां कोटेश्वरी में सोमवार देर रात चोरों ने कहर बरपा दिया। एक ही रात में पांच दुकानों और एक टेंट हाउस के गोदाम का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये का सामान और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना से पूरे बाजार के व्यापारी सहमे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, चोरी की वारदात का शिकार हुई दुकानों में लक्ष्मी टेंट हाउस, प्रिंस किराना स्टोर, जगदंबा बालू-छड़ की दुकान, विकास कुशवाहा मोबाइल दुकान और हर्षित किराना स्टोर शामिल हैं। चोरों ने टेंट हाउस गोदाम से तीन जनरेटर मोटर, 40 होंडा, 60 पीस मैट, 12 बंडल तार, 50 हाई मास्क, 70 पीस पर्दे समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। किराना दुकानों से चोरों ने भारी मात्रा में सामान व नकदी पर हाथ साफ किया। मोबाइल की दुकान से उपकरण और वीडियो मिक्सिंग मशीन ले गए, जबकि बालू-छड़ की दुकान से नगदी गायब हो गई। कुल नुकसान का अनुमान दो लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है। वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। व्यापारियों ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए जल्द खुलासे की मांग की है।