
जौरा बाजार से गोरखपुर तक बस सेवा शुरू,विधायक ने दिखाई हरी झंडी
प्रदीप कुमार/लोकायुक्त न्यूज
फाजिलनगर,कुशीनगर। जनपद के जौरा बाजार क्षेत्र के यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह बस जौरा बाजार से जोकवा, कसया होते हुए गोरखपुर तक संचालित होगी। शुभारंभ अवसर पर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बस सेवा से क्षेत्र के नागरिकों को गोरखपुर आने-जाने में अधिक सुविधा और समय की बचत होगी। साथ ही यह कदम स्थानीय विकास को भी गति देगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र कुशवाहा, राजू वर्मा, कुलदीप, शंकर पटखौली (प्रधान प्रतिनिधि), जेपी कुशवाहा, जोगिंदर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।