
कुशीनगर डीएम का बड़ा फैसला: जर्जर भवनों में चल रहे दफ्तर, स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं पर रोक, तीन दिन में सभी विभागों से मांगी रिपोर्ट
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जिले में मानसून के दौरान संभावित हादसों को लेकर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बड़ा फैसला लिया है। डीएम ने जनपद में चल रहे सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्रों के जर्जर भवनों में संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही तीन दिनों के भीतर सभी विभागों से ऐसे भवनों की स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है। डीएम कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, समाचार पत्रों और अन्य स्रोतों से यह जानकारी सामने आई है कि कई कार्यालय, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र अत्यंत जर्जर भवनों में संचालित किए जा रहे हैं, जो जनसुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद चिंताजनक है। वर्तमान में भारी बारिश के चलते दुर्घटनाओं की आशंका और अधिक बढ़ गई है।
डीएम ने सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल वैकल्पिक स्थानों की व्यवस्था करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में जर्जर भवनों में गतिविधियां न हों। आदेश की अवहेलना करने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।