
कुशीनगर में तीसरी शादी के चक्कर में पति ने पत्नी की कराई हत्या, पति सहित दो गिरफ्तार
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग गांव में 30 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की शव के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जांच में सामने आया कि मृतका रम्भा देवी की हत्या खुद उसके पति गोविन्द गुप्ता ने कराई थी। पुलिस ने घटना में शामिल गोविन्द समेत एक अन्य अभियुक्त मनीष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी गोविन्द गुप्ता निवासी शीतलपुर, थाना कोठीभार, जनपद महराजगंज, की पहली शादी 16-17 वर्ष पूर्व सीमा देवी से हुई थी। मणिपुर में काम के दौरान उसने दूसरी शादी रम्भा देवी से की। गोरखपुर के फुटहिया चौराहे पर किराए के मकान में रम्भा के साथ रहने के दौरान गोविन्द का पूजा यादव से प्रेम संबंध हुआ और उसने उससे तीसरी शादी कर ली। पूजा को मथौली बाजार में किराए पर रखा गया। तीसरी पत्नी से लगाव बढ़ने के बाद गोविन्द ने रम्भा से छुटकारा पाने की योजना बनाई और मणिपुर में मजदूरी कर चुके आर्थिक तंगी से जूझ रहे मनीष कुमार गुप्ता को 5 लाख रुपये देने का लालच देकर हत्या के लिए तैयार कर लिया। पुलिस के अनुसार 27 जुलाई को गोविन्द ने आगरा जाने का बहाना बनाया और रम्भा को सुकरौली क्षेत्र में किराए के कमरे में शिफ्ट कर दिया। 30 जुलाई को मनीष ने कमरे में पहुंचकर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर रम्भा की हत्या की और बाद में दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी जान ले ली। शव बढ़या बुजुर्ग गांव में मिला, जहां से पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इस संबंध में थाना कोतवाली हाटा में मु.अ.सं. 443/2025 धारा 103(1)/61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में गठित टीमों ने स्वाट व सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना हाटा के प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान, स्वाट टीम प्रभारी आशुतोष सिंह, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक शरद भारती, चौकी प्रभारी चन्द्रभूषण पाण्डेय, उपनिरीक्षक संतराज यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।