
कुशीनगर के जनप्रतिनिधि मलाई खा रहे,उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं : डॉ. अरविंद राजभर
कुशीनगर दौरे पर बोले सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव जनता के मुद्दों पर नहीं उठी आवाज़ तो होगा आंदोलन
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पुत्र और सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने रविवार को कुशीनगर में सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोला। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे डॉ. राजभर ने रविन्द्रनगर धूस स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिले के जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर सिर्फ मलाई और पकौड़ी खाने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने जिन पर भरोसा करके उन्हें सदन भेजा वे आज जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं।
सदन में केवल डेस्क थपथपा रहे हैं, लेकिन न तो किसानों की बात हो रही है, न बेरोज़गारों की बात कर रहे हैं जनता को उनसे सवाल करनी चाहिए। डॉ. राजभर ने चेतावनी दी कि अगर आगामी विधानसभा सत्र में आम जनता से जुड़े मुद्दे नहीं उठे तो सुभासपा जनता के साथ मिलकर सड़कों पर आंदोलन करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जनविरोधी नेताओं का बहिष्कार करें और उनकी असलियत सामने लाएं। डॉ. राजभर ने कहा कि सुभासपा आगामी विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। पार्टी का मकसद सत्ता में रहकर नहीं, बल्कि जनता की लड़ाई को सदन तक पहुंचाना है। इस मौके पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। दौरे को सुभासपा की चुनावी तैयारी और संगठन सशक्तिकरण के नजरिए से अहम माना जा रहा है।