
विशुनपुरा ब्लॉक को नीति आयोग से सिल्वर मेडल मिलने की तैयारी, 36 फ्रंटलाइन वर्कर्स सम्मानित
संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जनपद के विकासखंड विशुनपुरा में शनिवार को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षात्मक विकासखंड के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी राय, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।गौरतलब है कि मार्च 2022 में नीति आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के 65.6% से कम स्कोर वाले 108 विकासखंडों का आकांक्षात्मक विकास के लिए चयन किया गया था। जनपद कुशीनगर से विशुनपुरा विकासखंड का चयन हुआ। वर्ष 2024 में जुलाई से सितंबर के बीच चलाए गए संपूर्णता अभियान में स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं आजीविका मिशन विभाग के 6 में से 5 इंडिकेटर्स को संतृप्त कर विकासखंड ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए नीति आयोग द्वारा विकासखंड को ‘सिल्वर मेडल’ एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। एडीओ (कृषि) प्रहलाद गुप्ता (1 इंडिकेटर), महिला चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमारी साहू (1), नीति आयोग के शोधार्थी प्रवीण अग्निहोत्री (5), एएनएम शिखा सिंह (3), आंगनबाड़ी कार्यकत्री फूलपति देवी (1), आशा बिंदा देवी (2) समेत 36 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल रहे। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने आकांक्षा हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का निरीक्षण किया और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने फीडबैक रजिस्टर में हस्ताक्षर कर आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जताई। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि विशुनपुरा विकासखंड को वर्ष 2024-25 की डेल्टा रैंकिंग में ‘कृषि एवं संबद्ध सेवाएं’ विषय में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए शासन से ₹1.5 करोड़ का पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा।