
दुदही नगर पंचायत कर्मियों से मारपीट के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई,राजनीतिक दबाव में थमी जांच
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गए नगर पंचायत कर्मियों से मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक और उनके सहयोगियों के खिलाफ अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। घटना को हुए एक पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन विशुनपुरा थाना पुलिस ने अधिशासी अधिकारी की तहरीर के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। घटना 17 जुलाई की है, जब नगर पंचायत दुदही की टीम अवैध कब्जा हटाने मौके पर पहुंची थी। इस दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के साथ हाथापाई और अभद्रता की गई। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके आधार पर अधिशासी अधिकारी रवि पटेल ने 18 जुलाई को थाना विशुनपुरा में नामजद तहरीर दी थी। सूत्रों के अनुसार, स्कूल प्रबंधक की पहुंच प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों तक है। यही वजह बताई जा रही है कि वॉयरल वीडियो और स्पष्ट साक्ष्यों के बावजूद पुलिस अब तक कार्रवाई से बचती रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस रसूख और दबाव में आकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। नगर पंचायत कर्मियों में इस रवैये को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि जब प्रदेश सरकार अतिक्रमण हटाने और भू-माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर अभियान चला रही है, तब एक साफ-सुथरे मामले में भी कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है। सूत्रों की मानें तो अधिशासी अधिकारी पर भी मामले को शांत करने के लिए समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। प्रशासन की चुप्पी ने इस पूरे प्रकरण को और अधिक संदिग्ध बना दिया है।